राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड कार्यालय स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल सभा कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों सहित कर्मियों के साथ बैठक कर सरकार की ओर से क्रियान्वित हो रही महती योजनाओं की प्रगति तथा योजनाओं को सुचारु संचालन को लेकर कई निर्देश दिया है। बीडीओ ने बैठक मे जनप्रतिनिधियों को संबोधित कर नल जल योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बूस्टर, शौचालय आदि सहित अन्य योजनाओं की चर्चा कर कार्य में तेजी लाकर सूचारु संचालन कराए जाने की बात कही। वहीं पंचायय के छूटे घरो मे शौचालय का सर्वें कर रिपोर्ट देने की बात कही। पेंशन के पेंडिंग लाभुकों का सूची तैयार करने, कबीर अंत्येष्ठी का लाभ जरूरतमंद लाभुकों अवश्य दिलाया जाए। उक्त सभी बिन्दुओ पर बैठक में मुखिया प्रतिनिधियों से तलब किया है। मौके पर दिलीप राय, अजित कुमार, ऋषिदेव, अशोक साह, मुन्ना सिंह, अनिल शर्मा, अरुण दास, प्रभु नाथ मांझी, नीरज सिंह, मेराज शाह, मनोज राय, बीपीआरओ तरुण कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा