राष्ट्रनायक न्यूज।
छ्परा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान पीएचडी वर्क कोर्स की विधिवत शुरुआत हुई। जयप्रकाश विश्वविद्यालय की मनोविज्ञान संकाय के हेड प्रो पूनम सिंह ने छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पढ़ाई में बेहतरी करने का निर्देश भी दिया। ताकि पढ़ाई के साथ साथ बेहतर शिक्षा की प्राप्ति हो सके नव नामांकित छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण व बेहतर शोध के लिए दिये कई टिप्स जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान शाखा में क्लास आयोजित हुआ।जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान संकाय के साथ साथ सभी विषयों में नव नामांकित विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत हाजरी बनाना होगा अनिवार्य। जिसके लिए कुलपति ने आदेश भी जारी कर दिया है। वहीं क्लास कर रहे छात्रों ने अपनी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बड़ी ही गर्व की बात है, हमें इस पढ़ाई करने का मौका मिल चुकी कई सालों से पीएचडी की पढ़ाई जयप्रकाश विश्वविद्यालय में नही हो पा रही थी। जिसके वजह से छात्रों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा