राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के मुरलीपुर रामबाग नहर पर वाहन चेकिंग के दौरान तरैया पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। तथा उसके निशानदेही पर चोरी की दो बाइक बरामद किया है। इस संबंध में तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने एक प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें कहा गया है कि वाहन चेकिंग के दौरान मुरलीपुर की तरफ से एक युवक बाइक से आता दिखाई दिया। जैसे ही वह नजदीक आया था और उसकी नजर पुलिस गाड़ी पर पड़ी, वह अपनी बाइक घुमाकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति तरैया झिगना गांव निवासी मुन्ना माझी का पुत्र दीना माझी है। पकड़े गए व्यक्ति से बाइक की कागजात की मांग की गई तो उसने कोई कागजात नहीं दिखाया। जिसके बाद उससे कराई से पूछने पर बताया कि यह बाइक चोरी की है जिसका कागजात उसके पास नहीं है। तथा एक और चोरी की बाइक जिसे वे लोग छपरा से चुराये थे उसके घर पर रखा हुआ है। उसके निशानदेही पर उसके घर से एक पैशन प्रो बाइक बरामद किया गया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। चोरी का सामान रखना एवं बेचना एक संज्ञेय अपराध है। पुलिस मामले में दीना मांझी पर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे छपरा भेज जेल भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा