राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। बीते रात अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो से चार बाइकों की चोरी कर ली। बाइक चोरी की पहली घटना बसतपुर गांव की बतायी जाती है जहां रामाज्ञा सिंह के घर शादी तय करने पहुँचे पटना जिले के गौरीचक थानांतर्गत यमुनापुर निवासी भावेश कुमार सिंह की बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा ली ।बाइक चोरी की दूसरी घटना भोरहा गांव की बतायी जाती है जहां रिटायर्ड चौकीदार मोतीलाल राय की पौत्री की शादी समारोह में शामिल होने पहुँचे जीपुरा गांव निवासी पूर्व मुखिया प्रतिनिधि महम्मद मौलाद्दीन की बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा ली। बाइक चोरी की तीसरी घटना रसौली गांव की है जहां माधव सिंह के बरामदे में खड़ी बाइक की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। वही भाजपा के जिला प्रवक्ता एवं सेमरी गांव निवासी मनोज गिरी की पुत्री की शादी में आये एक व्यक्ति के भी बाइक चोरी होने की सूचना मिल रही है। एक ही रात चार बाइकों की चोरी से आम लोगों में दहशत का माहौल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा