राष्ट्रनायक न्यूज।
पातेपुर (वैशाली)। प्रखंड अंतर्गत बहुआरा पेट्रोल पंम्प के निकट अबस्थित जय माँ बैष्णो देवी आरोग्य निकेतन मे युवा कांग्रेस के तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया इस पार्टी मे युबा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चन्दन कुमार राय, ने कहा की आज रमजान के आख़री जुमा नमाज है नमाज मुबारकबाद हमारे मुस्लिम भाइयों ने आज रमजान का अलबिदा जुमा का नमाज अदा किये है और आगामी 3 मई को ईद है मै ईद के ढेरो सारी शुभकामनायें देता हूं और ये आपसी प्रेम और भाई चारा का सन्देश हमारे लोगो को मिला है। इफ्तार पार्टी मे युवा कांग्रेस के अनीश रंजन उर्फ़ चुन्नू जी ने कहा की 1महीने चलने वाला रमजान का त्यौहार के ढेरो सुभकामनाये और बधाई देता हूं और अग्रिम ईद का मुबारकबाद भी दिया। कार्यक्रम मे युवा कांग्रेस जिला महासचिव सह राजापाकर बिधानसभा प्रभारी मो शाहिद खान उर्फ़ जाबेद, पंकज किशोर बिहारी, युवा कांग्रेस जिला महासचिव अभय कुमार सहनी आशीष रंजन, मो जाहिर वैशालवी, मो आसिफ, मो अरशद आदि इफ्तार पार्टी मे शामिल थे।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम