संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। छपरा-बलिया रेल खंड पर स्थित मांझी रेल पुल के पाया नम्बर तीन पर शुक्रवार की दोपहर एक युवक एवं एक युवती की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर सुन सैकड़ो लोगो की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पाकर घटनास्थल पर यूपी की बैरिया तथा बिहार की मांझी थाना पुलिस पहुंच गई। यूपी-बिहार को रेल मार्ग से जोड़ने वाले सरयू नदी पर बने रेल पुल के पाया नंबर तीन के पर शुक्रवार को एक युवक एवं एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत होने के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया। हालांकि दोनों का चेहरा इस कदर वीभत्स हो चुका था कि पहचान हो पाना मुश्किल लग रहा था। करीब दो घण्टे तक दोनों प्रदेशों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। हालांकि बाद में स्थानीय जानकर लोगों से सलाह मशविरा के बाद मांझी थाना पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। लोमहर्षक मौत की घटना को लेकर मृतकों के प्रेमी युगल होने की जोरदार चर्चा की जा रही है। मृतक का शव इस कदर क्षत-विक्षत था कि पूल में चल पाना भी मुश्किल हो रहा था। रेल पुल पर काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि ट्रेन के सामने आने से पहले प्रेमी युगल पुल के ऊपर किनारे बने स्थान पर पास बैठकर प्रेमालाप में मशगूल थे। लेकिन सामने से आ रही ट्रेन को देखकर अचानक दोनों रेल पटरी पर आ धमके। ट्रेन से टकराने से पूर्व दोनों ने एक दूसरे का हाथ जकड़ लिया और हंसते हंसते जान दे दी। यह वाकया देख मजदूरों के होश उड़ गए और वे ट्रेन के पुल से बाहर निकलते ही भाग खड़े हुए। प्रेमी टीशर्ट और पैंट तथा प्रेमिका सलवार सूट पहने हुई थी। समाचार लिखे जाने तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी