पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना परिसर में शुक्रवार की शाम 625 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब को विनष्ट किया गया। मशरक थाना में विभिन्न 10 काण्डों में जप्त की गई देशी और अंग्रेजी शराब का विनष्टीकरण किया गया।सारण डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त उत्पाद इंस्पेक्टर अशोक कुमार के उपस्थिति में मशरक थाना दारोगा राजेश रंजन वर्मा, जमादार ओम प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार की उपस्थिति में थाना परिसर में ही गड्ढा खोद नाली के माध्यम से जप्त शराब को बहाने के बाद जमींदोज कर दिया गया। उत्पाद इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में मशरक थाना के विभिन्न 10 कांडों में जब्त किए गए 125 लीटर अंग्रेजी और 500 लीटर देशी शराब, टोटल 625 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया। तमाम शराब और डब्बे को नष्ट करने के बाद से जमीन के अंदर गढ़े मे ढक दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी