राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/एकमा/दिघवारा (सारण)। रमजान-ए-माह की अलविदा जुमे की नमाज एकमा, मांझी, दिघवारा, तरैया, अमनौर, दरियापुर, सोनपुर, मशरक, मढौरा, लहलादपुर, नगरा, जलालपुर, बनियापुर, रिविलगंज, गड़खा, रसूलपुर, ताजपुर सहित जिले भर के मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा कर मुल्क की तरक्की और अमन-चैन की दुआएं मांगी गई। इसके लिए मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करने के लिए नमाजियों की भीड़ उमड़ी। अलविदा की नमाज पढ़ने के लिए एकमा नगर पंचायत बाजार से लेकर गांवों तक की मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ दिखाई दी। इसके पहले अलविदा जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों की खास तरीके से साफ सफाई की गई । मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए बड़ों के साथ बच्चे भी पहुंचे। महिलाओं ने भी घरों में अलविदा की नमाज अदा की।
इस दौरान एकमा बाजार में मांझी रोड स्थित जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद इकबाल ने अलविदा की नमाज अदा करायी। एकमा स्थिति जामा मस्जिद में मोहम्मद तबारक हुसैन, मोहम्मद फैज, मो गफ्फार, जाकिर हुसैन, अहमद अली नेताजी, सदीक अंसारी, मोहम्मद नसीम आदि अन्य रोजेदार शामिल हुए। इसी क्रम में एकमा प्रखंड व आसपास क्षेत्र के परसागढ़, कर्णपुरा, रामपुर, खोजी, बनपुरा, योगियां, कटोखर, महम्मदपुर, भजौना, महुंई, आदि गांवों में भी अलविदा की नमाज अदा करने हेतु नमाजियों की भीड़ जमा हुई। इस अवसर पर गौसपुर स्कूल में तैनात तालिमी मरकज के शिक्षक राज मोहम्मद ने बताया कि रमजान-ए-माह में मस्जिद में नमाज अदा करने से गुनाहों की माफी होती है। रमजान एक पाक महीना है। इस महीने में खुदा शैतानों को कैद करके रख देते हैं। रमजान में कुरान के तिलावत घरों व मस्जिदों में की जाती है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी