राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड क्षेत्र के दाउदपुर स्थित सीताराम विवाह भवन में शुक्रवार को पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में पत्रकार पहुंचे और अपनी एकजुटता का परिचय दिया। संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया। इस दौरान पत्रकारों को सम्मानित करने के पूर्व सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुधांशु रंजन ने कहा कि हमेशा प्रहरी की तरह सजग रहने वाले पत्रकार बंधुओं के बदौलत ही हम स्थानीय स्तर से लेकर देश-दुनिया की खबरों से वाकिफ हो पाते हैं। कठिन परिस्थियों से जूझते हुए भी पत्रकार हर तरह की खबरों को संकलित कर पाठकों तक पहुंचाते हैं। साथ ही यथासंभव सच को सामने लाने का प्रयास करते हैं। प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ भी कहा गया है। मगर प्रेस की मजबूती व पत्रकारों के हित में आज तक किसी भी सरकार ने गम्भीरता से विचार करना मुनासिब नहीं समझा है। उन्होंने पत्रकारों के हित में सुरक्षा कानून पारित करने की बिहार सरकार से मांग की। समारोह को पूर्व मुखिया श्रीराम राय, सुरेंद्र सिंह, पत्रकार बीरेंद्र यादव, मनोज कुमार सिन्हा, डॉ वसंत सिंह, संजीव कुमार, तीर्थराज शर्मा, तारकेश्वर प्रसाद, नागेंद्र सिंह, डॉ सुनील कुमार, अमित कुमार आदि ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में के. के. सिंह सेंगर, विनीत कुमार, राजेश कुमार तिवारी, मनोज तिवारी, मलय कुमार सिंह, पवन कुमार, संजय कुमार सिंह, संजय कुमार पाण्डेय, संजीव शर्मा, मैथिली शुक्ल, बीरेश सिंह, संजीत कुमार, सचिन पांडेय, अमित कुमार, संजय कुमार ओझा, मनजीत नारायण सिंह, मोतीचंद प्रसाद, सुनील पंडित, देव कुमार शर्मा, विजय कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार सिंह, चंद्रशेखर यादव, प्रशांत भारती, अरविंद कुमार, विशाल कुमार, शैलेंद्र कुमार, रवि कुमार, मोहम्मद नसीम, मनोज सिंह, रंजन श्रीवास्तव, चुनमुन यादव, नितेश कुमार, उज्ज्वल निर्मल, धीरज सिंह, मनोज सिंह, गोपाल सिंह, आमोद वर्मा, अनिमेष कुमार सिंह, दीपक सिंह, मनोनीत मानवेन्द्र, विशाल कुमार, पशुराम सिंह, एनके नवल, अभिनंदन कुमार, अवधेश वर्मा, टुन्ना सिंह, बिट्टू यादव आदि अन्य लोग मौजूद थे।




More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी