राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। पीएचसी में ब्याप्त कथित कुव्यवस्था तथा अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों के गायब रहने सहित अन्य मांगों के समर्थन में जाप कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अस्पताल के मुख्य गेट पर धरना दिया। धरना की अध्यक्षता जाप के युवा जिला अध्यक्ष सत्या सिंह ने की। वक्ताओं ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गरीब मरीज का ईलाज नहीं किया जाता है। यहां के डॉक्टर मरीजों को अपने निजी क्लिनिक में जाने को मजबूर करते हैं। अस्पताल में पैसे का बोलबाला है। मरीजों से खुलेआम पैसे लिये जाते हैं। कोई अधिकारी इस कुव्यवस्था पर ध्यान रखना मुनासिब नहीं समझते हैं। अस्पताल में धरना की सूचना पर पहुंचकर कर मांझी के बीडीओ नीलकमल ने धरना समाप्त कराया। बीडीओ ने एक सप्ताह के अंदर जांच कर कार्रवाई करने तथा अस्पताल की कुव्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया। धरना पर बैठे कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में सभी डॉक्टरों के ओपीडी में नियमित बैठने तथा उनका समय सारणी लगाने महिला डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति कराने तथा जांच की सभी सुविधा नियमित किये जाने सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सोनवर्षा उप स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराये जाने का मांग पत्र जिलाधिकारी तथा सिविल सर्जन को दिया गया। धरना पर सत्या सिंह, पिंटू सिंह,जितेंद्र चौधरी,सुरजीत कुमार यादव तथा,शैलेश व नीरज आदि थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी