पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड कार्यालय के मनरेगा सभागार में शनिवार को ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन को लेकर बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सेवक और विकास मित्र की बैठक का आयोजन किया। बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि सभी पंचायतों में ग्रामसभा के माध्यम से विकास के लिए नई योजना का प्रारूप वार्ड स्तर पर स्थानीय जनता की सहमति से तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण जनयोजना अभियान की शुरुआत सबकी योजना सबका विकास, हमारी योजना हमारा विकास से करने की योजना लगातार चल रही है। उसी को लेकर सभी सम्मानित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जा रही है। जिसमें कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मत्स्य पालन, पेयजल, सड़क, जल जीवन हरियाली सिंचाई सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों और कर्मियों को ग्राम पंचायत विकास योजना को तैयार करने के लिए उनकी जिम्मेदारी के बारे में भी बताया। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह, डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह, सेमरी मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह, जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव समेत कई पंचायत प्रतिनिधि और कर्मचारी मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी