पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड प्रमुख कार्यालय में शनिवार को ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू के साथ विभिन्न पंचायतों से जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों ने भाग लिया बैठक में उपस्थित प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि ईद का पर्व सिर्फ मुस्लिम भाई का ही नहीं बल्कि हम सभी प्रखंडवासियों का है। जिस तरह से पूर्व में चाहे हिदू का पर्व हो या मुस्लिम का पर्व हो सभी लोग एकजुट होकर एक दूसरे को सहयोग करते आए हैं उसी तरह से हम आपलोगों से उम्मीद करते हैं कि सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों की सूचना थाना पुलिस को दीजिए उस पर थाना पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने थानाध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि मशरक प्रखंड के सभी गांवों में किसी भी समुदाय का पर्व होता है तो पूर्व से ही हमलोग सहयोग करते आए हैं। हमलोग एकजुट होकर एक दूसरे को सहयोग करते आए हैं और करते रहेंगे। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए अगर किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है तो तुरंत जानकारी दें।वही उन्होंने कहा कि ईद पर्व शांति एवं सौहार्द का पर्व है और इसे पूरे थाना क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।ईद की नवाज को लेकर ईदगाहों में लगने वाली भीड़ के मद्देनजर सभी चिन्हित स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहेंगी।वही लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने तथा कोई भी असामाजिक तत्व दिखें तो इसकी सूचना उन्हें तुरंत देने की अपील की।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी