- दोनों केंद्रों के प्रसव कक्ष में बेहतरीन सुविधा उपलब्ध
- अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत
- केयर इंडिया द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों को उपलब्ध कराया जा रहा तकनीकी सहयोग
कटिहार, 30 अप्रैल। जिले के दो स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपनी संतुष्टि प्रदान की गई है। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा एवं फलका को अस्पताल में प्रसव सम्बन्धी बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा लक्ष्य प्रमाणपत्र जारी किया गया है। जिलाधिकारी उदयन मिश्रा के नेतृत्व में कटिहार जिला द्वारा लक्ष्य प्रमाणीकरण प्राप्त करने वाला यह पहला स्वास्थ्य केंद्र बना है। दोनों स्वास्थ्य केंद्रों के प्रसव कक्ष में अब भारत सरकार द्वारा प्रमाणित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। इसके लिए जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी बेहतर सुविधा देते हुए राज्य स्तर पर उसके प्रमाणीकरण का आश्वासन दिया गया है।
दोनों केंद्रों के प्रसव कक्ष में बेहतरीन सुविधा उपलब्ध :
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा एवं फलका को लक्ष्य प्रमाणीकरण मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सिविल सर्जन डॉ. डी. एन. पांडेय ने कहा कि मार्च महीने में ही राज्य स्तरीय टीम द्वारा दो दिवसीय निरीक्षण किया गया था। टीम द्वारा दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया था। इस दौरान टीम द्वारा लक्ष्य के लिए जरुरी इंडिकेटर्स पर स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं उपलब्ध पाई गई। इस आधार पर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा दोनों स्वास्थ्य केंद्रों को लक्ष्य प्रमाणपत्र जारी किया गया है। सिविल सर्जन ने कहा कि जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि उसका भी चयन राज्य स्तर पर हो सके।
सभी स्वास्थ्य केंद्रों को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कार्यरत :
डीपीएम स्वास्थ्य डॉ. किसलय कुमार ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका व कोढ़ा को लक्ष्य प्रमाणीकरण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग बहुत उत्साहित है। इसे देखते हुए अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी इसी आधार पर कार्य क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिया गया है जिससे कि वहां भी लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो सके। इससे राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले को और अधिक प्रत्याशन उपलब्ध हो सकेगा।
केयर इंडिया द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों को उपलब्ध कराया जा रहा तकनीकी सहयोग :
जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर क्रियान्वयन के लिए केयर इंडिया द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जानकारी देते हुए केयर इंडिया डीटीएल प्रदीप कुमार बोहरा ने बताया कि केयर इंडिया द्वारा जिले के सभी प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक सहयोग दिया जाता है। इसमें मुख्य रूप से प्रसव कक्ष में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है जिससे कि स्थानीय लोगों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। लोगों को मिल रही सुविधाओं के आधार पर राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के दो स्वास्थ्य केंद्रों का लक्ष्य प्रमाणीकरण किया गया है। केयर इंडिया द्वारा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी जरूरी सहयोग प्रदान किया जा रहा है जिससे कि उसे भी राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक पहचान उपलब्ध हो सके।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह