अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। सस्ती और ताजी सब्जियां खरीदनी है तो इसके लिए साधपुर बाजार का एक बार जरूर भ्रमण कीजिए। शनिवार के बाजार भाव के अनुसार आपको प्रति किलो 10 नेनुआ, 10 भिंडी, 15 खीरे, 25 मे बरबट्टी , 20- 25रुपये मे दो किग्रा लौकी, रू 15-18 तक प्याज, 30 करेला, 40 परवल, 10 से 15 टमाटर, रू10 पालक व अन्य साग, 50- 60रूपये किलो हरी मिर्च सहित क ई अन्य ताजी सब्जियां शामिल है, मिल जाऐंगी। किसान सब्जियों को अपने खेतों से सीधे बाजार में लेकर आते हैं। न कोई बिचौलिया न कोई अतिरिक्त खर्च। इससे ग्राहकों को सस्ती व ताजी सब्जियां उपलब्ध हो जाती हैं। इसके लिए अनवल, अनवल टोला बेलवां, साधपुर, पियानो, टरवां ,कसहीं मिल्की, मानसर, देवरिया, उजियार दास टोला, धेनुकी के सैकड़ों किसान व्यापक स्तर पर सब्जियों की खेती करते हैं। वे स्थानीय मंडी साधपुर बाजार में अपनी सब्जियों को बेचने के लिए पहुंचते हैं। साधपुर में मंगलवार गुरुवार तथा शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। प्रत्येक बाजार दिवस को देर शाम तक काफी भीड़ होती है। सभी सब्जी विक्रेता सब्जियों को बेचकर खुशी-खुशी अपने घर लौटते हैं। सब्जियों के सस्ता होने के बारे में बाजार मालिक व देवरिया पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि गामा यादव ने बताया कि सब्जी विक्रेताओं को हर तरह की सुविधाएं दी जाती है। वही ग्राहकों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं हो ,इसका भी हम लोग ख्याल रखते हैं। उन्होने बताया कि साधपुर बाजार में सबसे सस्ती सब्जियां बिकती है। यह बाजार ताजी और सस्ती सब्जियों के लिए पूरे जिले में जाना जाता है। बहरहाल आपको भी सब्जी खरीदनी हो तो साधपुर बाजार का एक बार जरुर दौरा कीजिए तथा ताजी और हरी सब्जियों का लुफ्त उठाइए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा