राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। 1 मई को छपरा में विभिन्न मजदूर संगठनों द्वारा संयुक्त रुप से अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें मेडिकल प्रतिनिधि , रेल मजदूर,बैंक कर्मचारी तथा छात्र- नौजवान एंव किसान संगठन के नेता शामिल हुए। सबसे पहले बीएसएसआर यूनियन के जिला कार्यालय प्रांगण में माकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य अहमद अली द्वारा झंडोत्तोलन किया गया तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी एस एस आर यूनियन के जिला अध्यक्ष रमन कुमार सिंह तथा संचालन सी आई टी यु के जिला संयोजक मृत्युंजय कुमार ओझा ने किया।इस अवसर उपस्थित सभी सहभागी साथियों का स्वागत बी एस एस आर यूनियन के जिला सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने करते हुए मई दिवस के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
माकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य अहमद अली ने मई दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1886 में अमेरिका के शिकागो शहर में मजदूरों का एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया गया था, जिसमें उनकी मुख्य मांगे थी कि प्रत्येक मजदूर को 8 घंटा काम, 8 घंटा मनोरंजन, और 8 घंटा आराम का अधिकार दिया जाए।विदित हो कि पहले मजदूरों से 18 से 20 घंटे काम लिया जाता था, मानों वो मनुष्य नहीं एक मशीन हों।प्रशासन ने आंदोलनकारियों पर गोलियां चलाई जिसमें 7 मजदूर शहीद हो गए। लेकिन कालांतर में उनके आंदोलन का अंतरराष्ट्रीय स्वरूप ग्रहण करने के बाद मजदूरों की जीत हुई जो आज पूरी दूनिया में लागू है।
सी आई टी यु नेता एम०के ओझा ने केन्द्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों में संशोधन करने के फैसले की कडी़ आलोचना करते हुए कहा कि काम के समय को 12 घंटा कर यह सरकार मजदूरों को बंधुआ बनाना चाहती है जिसे मजदूर वर्ग कभी भी स्वीकार नहीं कर सकता है। एस एफ आई के राज्याध्यक्ष शैलेन्द्र यादव में मई दिवस का अभिनन्दन करते हुए हर मजदूर आन्दोलन में एस एफ आई की पूर्ण सहभागिता का आश्वासन दिया।वहीं माकपा जिला सचिव बटेश्वर कुश्वाहा ने जी एस टी को 0%
करने एवं प्रमोशन के लिये 1976 में बने कानून को सख्ती से लागू करने पर बल दिया।।
इस अवसर शिक्षक नेता उदयशंकर गुड्डू जी द्वारा प्रस्तुत शहीदों के सम्मान में सलामी गीत ने समाँ बांध दिया।उन्होंने पूरानी पेंशन नीति को लागू करने के लिये सरकार पर दबाव डाला। मई दिवस समारोह में मुख्य रुप से बच्चा प्रसाद राय, बीरेन्द्र सिंह, लक्षमन कुमार, राकेश कुमार (उपाध्यक्ष), सुभास मित्रा (कोषाध्यक्ष), रोहित रमन सिंह, अजय कुमार, रवीन्द्र कुमार, विजय श्रीवास्तव (उप सचिव) ललीत नारायण, राजकुमार जयसवाल, प्रवीन कुमार सिंह, आसुतोष सिंह, देव शरण त्रिपाठी प्रमुख भूमिका थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा