पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में मारपीट की घटनाओं में चार शख्स को घायलावस्था में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल मशरक में भर्ती कराया गया। पहले मामले में जमीनी विवाद में गंगौली गांव में जमकर मारपीट हो गई जिसमें स्व भरत महतो की 65 वर्षीय पत्नी कुसुम कुवर,बृज किशोर महतो की 40 वर्षीय पत्नी रेणु देवी, मुन्ना प्रसाद की 3 वर्षीय पुत्री रितिका कुमारी के रूप में हुई। घटना में घायल कुसुम कुंवर ने बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठी थी कि उसी समय एकाएक गाली गलौज करते हुए रामप्रवेश महतो समेत आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडे और धारदार हथियार से लैस होकर मारपीट करने लगें जिसमें बचाने आए लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घटना का विवाद उनकी जमीन पर वे दखल कब्जा करने की नियत से रखा ईट फेक रहें थें जिसको रोका गया। मारपीट के बाद सभी ने जान से मारने की धमकीं दी कि जमीन पर उनका कब्जा रहेगा इसमें इधर उधर करोगे तो जान से मार दिया जाएगा। वही पिलखी गांव में पड़ोसी द्वारा शराब के नशें में गाली गलौज करने पर रोकने के दौरान जमकर मारपीट कर घायल कर दिया गया जिसमें घायल हसुमुद्दीन अहमद की दो पुत्री 12 वर्षीय सिमरन खातुन और 15 वर्षीय शमा परवीन गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल मशरक में भर्ती कराए गए। दोनों ही मामलों में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी