पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक नगर पंचायत के कतालपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर में 6 भी को होने वाले अखंड अष्टयाम को लेकर शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा निकाली। कलश यात्रा में 251 कुवांरी कन्या सहित महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।कलश यात्रा हनुमान मंदिर परिसर से गाजे बाजे व श्री राम लक्ष्मण जानकी व वीर हनुमान समेत अन्य देवी देवताओं के आकर्षक झांकियों के साथ एस एच-90 के रास्ते गांवों से होते हुए पोखर घाट पहुंची। जहां आचार्य बब्लू तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल संग्रह कराते हुए वापस मंदिर परिसर में सभी कलशों को विधिवत स्थापित कराया। मौके पर थाना पुलिस में पुलिस पदाधिकारी रामचंद्र मांझी दल बल के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थें। वही शनिवार से शुरू होने वालें दो दिवसीय अखंड अष्टयाम के आयोजन होने को लेकर गांव में भक्ति व उत्साह का माहौल बना हुआ है।मुख्य रूप से नीरज कुशवाहा, टुनटुन यादव, बृजकिशोर यादव,भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, रंजीत कुशवाहा,बसंत राय,विधा राय, हरेंद्र भगत,देव कुमार पड़ित समेत दर्जनों ग्रामीण कार्यक्रम की सफलता के लिए लगें हुएं थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी