राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के कौरुधौरु गांव में बुधवार की शाम भोला ठाकुर के दरवाजे पर आयोजित तिलकोत्सव समारोह में शामिल होने पहुंचे स्थानीय बीडीसी प्रतिनिधि व विद्युत फ्रेंचाइजी संचालक सुनील कुमार पाण्डेय की हीरो सुपर स्पलेंडर बाइक चोरों ने चुरा ली। इस सम्बंध में उन्होंने मांझी थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधकर्मी के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में यह कहा गया है कि वे अपनी बाइक खड़ी कर भोज खाने चले गए इसी बीच मौका पाकर चोर बाइक लेकर चम्पत हो गया। पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि चोरी गई बाइक की डिक्की में विद्युत कनेक्शन धारकों द्वारा जमा बिजली बिल का नौ हजार पांच सौ रुपया नकद विद्युत कनेक्शन से सम्बंधित अन्य कई कागजात के अलावा बीडीसी का लेटर पैड व मुहर भी रखा हुआ था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा