राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। राज्य सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश पर चल रहे पंचायतों में सरकार संचालित योजना का सुचारु क्रियान्वयन के लिए पंचायतों में जांच प्रक्रिया चल रही है। जिला के वरीय अधिकारियों द्वारा बृहस्पतिवार को बनियापुर के पांच पंचायतों का अलग-अलग पदाधिकारियों द्वारा सघन जांच किया गया। बनियापुर के कमता पंचायत में उप समाहर्ता भूमि सुधार अखिलेश कुमार, वरिय उप समाहर्ता बलदेव चौधरी ने कन्हौली मनोहर पंचायत में, नलिन प्रताप राणा, अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने करही में, प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर कराह, अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने लौवा पंचायत के सभी सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जांच की। जहां बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि प्रखंड में उक्त पंचायतों में पदाधिकारियों के द्वारा नल जल, गली नली योजना, प्राधसनमंत्री आवास योजना, पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी, स्वास्थ केंद्र, जन वितरण प्रणाली, विद्यालय, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित सभी तरह के योजनाओ का सघन जाँच किया गया। जांच में सभी योजनाओं का सुचारु संचालन पाया गया। कई पंचायतो में व्यापक त्रुटि नजर आयी है। कई स्थलों पर योजनाओं में शिकायत मिली। सबकी बिदुवार समीक्षा के बाद सुधार का निर्देश संबंधित पंचायत के लोगों को दिया गया।शिकायतों पर करवाई निश्चित है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा