राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। गुरुवार की सुबह तेज आंधी के साथ नगर पंचायत एकमा बाजार व आसपास के ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे पहले काले बादल आसमान में छा गये। मेघ की गर्जना के साथ झमाझम बारिश भी शुरू हो गई। जिससे एक तरफ जहां लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली है। वहीं तापमान में भी गिरावट आई है। बारिश से किसानों की सब्जियों, मक्का, गरमा उड़द, मूंग आदि की खेतों की सिंचाई हो गई है। उधर निर्माणाधीन एकमा-ताजपुर सड़क के दोनों किनारों पर गुरुवार की सुबह हुई बारिश के बाद जल भराव व कींचड़ के साम्राज्य के चलते पैदल सहित दो पहिया व चारपहिया चालकों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ