राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। गुरुवार की सुबह तेज आंधी के साथ नगर पंचायत एकमा बाजार व आसपास के ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे पहले काले बादल आसमान में छा गये। मेघ की गर्जना के साथ झमाझम बारिश भी शुरू हो गई। जिससे एक तरफ जहां लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली है। वहीं तापमान में भी गिरावट आई है। बारिश से किसानों की सब्जियों, मक्का, गरमा उड़द, मूंग आदि की खेतों की सिंचाई हो गई है। उधर निर्माणाधीन एकमा-ताजपुर सड़क के दोनों किनारों पर गुरुवार की सुबह हुई बारिश के बाद जल भराव व कींचड़ के साम्राज्य के चलते पैदल सहित दो पहिया व चारपहिया चालकों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण