- मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से नौ लोग घायल, चार छपरा रेफर
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के उसरी चांदपुरा गांव में मंगलवार की रात्रि में एक शादी समारोह में बारात में आये ऑर्केस्ट्रा के दौरान तमंचे पर डिस्को डांस का विरोध करने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। हालांकि सूचना मिलते ही तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुचकर मामले को शांत करा दिया। लेकिन अगले दिन दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया और जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षो से नव लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में उसरी चांदपुरा गांव निवासी बिंदेश्वर राउत, इंदु देवी, बिट्टू कुमार प्रसाद, नितेश कुमार, तथा दूसरे पक्ष के विनय राय, विवेक कुमार, गुड्डू कुमार, राम बालक राय, बिट्टू कुमार, गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने विनय राय, विवेक कुमार, गुड्डू कुमार, और बिट्टू कुमार प्रसाद को गंभीरावस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही सूचना मिलते ही तरिया थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। वही इस घटनाक्रम का ऑर्केस्ट्रा के दौरान तमंचे पर डिस्को डांस और फायरिंग का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ-तौर पर दिख रहा है कि एक युवक महिला नर्तकी के साथ अपने हाथों से फायरिंग करते नजर आ रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामले में घायल किसी पक्ष द्वारा अब तक थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गई है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण