संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर में एक बार फिर साइबर क्राइम का मामला दर्ज किया गया है। इस बार साइबर अपराधियों ने फ्लिप कार्ड का कर्मी बता एक महिला के खाते से एक लाख उनत्तीस हजार की निकासी कर ली है।पीड़ित महिला इब्राहिमपुर गांव के जमालुद्दीन अहमद की पत्नी अजमेरी खातून है। जमालुद्दीन अहमद छपरा जंक्शन पर लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं। वह बनियापुर थाना के इब्राहिमपुर गांव के निवासी है। मामले की प्राथमिकी दर्ज करा पीड़िता ने ठगे गए रुपये की बरामदगी की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया है कि उसके मोबाइल पर फ्लिप कार्ड का कर्मी बता अपराधियों ने ऑनलाइन सामान की ख़रीदादारी का ऑफर दिया। प्रोडक्ट की जानकारी के दौरान ही कर्मी एनीडेस्क का एप्लिकेशन इंस्टॉल करा दिया। फिर कुछ ही देर बात खाते से रुपये की निकासी कर ली गयी। मोबाइल पर रुपये निकासी की मैसेज मिला। मैसेज पढ़ पीड़िता की पैरों तले की जमीन खिसक गई। ठगी की शिकार पीड़िता ने कोई भी एप्लिकेशन किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर इंस्टाल नही करने की अपील आम लोगों से की है। पुलिस मामले की जांच में जूटी है।मालूम हो को साईबर क्राइम गिरोह के सदस्यों द्वारा लगातार खाताधारकों को अपने झांसे में लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा।जिससे खाताधारकों में अपनी जमा पूंजी को लेकर भय व्याप्त है।हाल के दिनों में बनियापुर और सहाजितपुर थाने में साइबर क्राइम के तहत ठगी के कई मामले पीड़ितों द्वारा दर्ज कराई गई है।जिसको लेकर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन