पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक बीआरसी परिसर के सभागार में सारण जिला शिक्षा पादाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने बिहार शिक्षा परियोजना व समग्र शिक्षा के तहत चिन्हित बच्चों को नामित शिक्षको के द्वारा पढ़ाने की प्रयास करने के लिए पुस्तिका, पुस्तकालय पुस्तिका,टीएलएम, बैग, कॉपी, गणित, हिंदी, अंग्रेजी की पुस्तकें तथा कहानी की पुस्तकें सहित बैग, पेंसिल, कटर इत्यादि सामग्री नामित विद्यालयो के प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध कराई गई। वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. बीणा कुमारी ने बताया कि जिला से जो पुस्तके उठाव किया गया है उस सामग्री को सभी विद्यालय में नामित शिक्षक के द्वारा गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण के तहत चिन्हित बच्चों को सामग्री उपलब्ध कराकर विशेष क्लास का आयोजन कराया जायेगा। जिन बच्चों का अभियान में नामांकन हुआ है उन्ही बच्चों को पढ़ाने की सामग्री उपलब्ध कराई गई है। सामग्री वितरण करने वाले में मुख्य रूप से प्रतिनियुक्त शिक्षक रहमत अली मंसूरी, संजीव कुमार अनिमेष मोहन,शैलेन्द्र सिंह मन्टु, वरुण कुमार, विनय नंदलाल, धनई सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, अरुण कुमार पाठक उर्फ विक्की बाबा, संगीता गुप्ता, मनोज कुमार आदि मौके पर बीआरसी सभागार मे वितरण के समय मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा