- नाच देखने के दौरान मारपीट में दो पक्षों के 9 लोग हुए घायल
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में बरात के दौरान उत्पन्न विवाद व मारपीट की घटना में दोनों पक्षो से नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। इस सम्बंध में तरैया थाने में दोनों पक्षों से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराकर 23 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्रथम पक्ष के विन्देश्वरी राउत द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि उनकी भतीजी की शादी तीन मई को थी। जिसमें नाच का प्रोग्राम हो रहा था तभी गांव के अरुण राय, विवेक राय, गुड्डू राय, बिट्टू राय, मनोज राय, बिट्टू राय, दिनेश राय,रामबालक राय नाच देखने के लिए आये। कुछ देर के बाद ये लोग हल्ला-हंगामा करने लगे तथा विनय राय व रामबालक राय अपने हाथों में लिए बंदूक बराती को दिखाकर धमकी दे रहे थे। जिसकी सूचना तरैया थाने को दिया और जब पुलिस पहुंची तो ये सभी लोग भाग गये। उसके बाद अगले दिन रात्रि में सभी लोगों ने लाठी डंडे, फरसा, रड व बंदूक से लैस होकर दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पूरे परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया तथा रामबालक राय बंदूक से हवाई फायर कर घर का सामान क्षतिग्रस्त कर दिये। मनोज राय ने पैकेट से पैतालीस सौ रुपये निकाल लिया। वहीं दूसरे पक्ष के रामबालक राय के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि उनके पट्टीदार पोता गुड्डू राय, बिट्टू राय, विवेक कुमार शौच करने गया था। उसी समय विन्देश्वरी राउत, घना राउत, विपिन राउत, संतोष कुमार, संतोष राउत, प्रवेश राउत, राजकुमार पंडित, नितेश कुमार, समेत 15 लोगों ने लाठी डंडे से मारने लगे। हल्ला करने पर विनय राय, गुड्डू राय, विवेक कुमार बीच बचाव करने पहुंचे तो महिला व पुरुष घर के ऊपर छत से ईंट-पत्थर चला कर मारने लगे। संतोष राउत ने विवेक की अंगूठी छीन लिया। पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए दोनों पक्षों से एक-एक आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में रामबालक राय व नितेश कुमार शामिल है। पुलिस दोनों पक्षो से प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा