राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के भागवतपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फरीदपूरा बाजार टोला के प्रधानाध्यापिका के खिलाफ वार्ड सदस्य व 135 ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त शिकायत प्रतिवेदन तरैया प्रखंड प्रमुख, बीडीओ व बीईओ को ग्रामीणों ने सौपा है। शिकायती पत्र के माध्यम से प्रधानाध्यापिका शांति कुमारी राय पर विद्यालय संचालन, एमडीएम समेत अन्य कई गंभीर आरोप लगाते हुए उक्त महिला एचएम को इस विद्यालय से हस्तांतरित करने की मांग किया गया है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर आरोप है कि वे स्थानीय होने का गलत लाभ उठाते हुए विद्यालय का संचालन मनमाने ढंग से कर रही है। ग्रामीणों के शिकायत करने पर पूरा परिवार गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाते है। इनके पति बच्चा राय के द्वारा अक्सर रात में विद्यालय का ताला खोलकर चावल की कालाबाजारी की जाती है। प्रधानाध्यापिका के द्वारा अपने पति को रसोइया बना दिया गया है। गत चार मई को रात्रि में बच्चा राय के द्वारा चावल कालाबाजारी करते हुए शोर मचाया और ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य रियाजुद्दीन शाह को बुलाया। वार्ड सदस्य के द्वारा मोबाइल पर पूछने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे। वार्ड सदस्य व ग्रामीणों ने उक्त विद्यालय से प्रधानाध्यापिका को हस्तांतरित करने की मांग किया है। शिकायत प्रतिवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में वार्ड सदस्य रियाजुद्दीन शाह, मुन्ना कुमार, जहांगीर आलम, पिंटू कुमार, गोविंदा यादव, धुरेन्द्र राय, दीनानाथ राय, सनी देवल कुमार, आजाद अली, भूषण कुमार, अभिषेक कुमार, ओमप्रकाश कुमार, अंकित कुमार समेत 135 ग्रामीणों का नाम शामिल है। वहीं इस संबंध में पूछने पर प्रधानाध्यापिका शांति कुमारी राय ने सभी आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि आरोप सरासर गलत है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा