पानापुर गंडक नदी किनारे गांव में मिलें आठ हिरन, दो की मौत
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में गंडक नदी में लगातार बढ़ रहे जल स्तर से जंगलों में रहने वाले जीव जन्तु पानी के माध्यम से पानापुर के ग्रामीण क्षेत्रों में चलें आ रहें हैं। मंगलवार और बुधवार दो दिनों में गांव वालों की सूचना पर वन विभाग मशरक के फौरेस्टर लव कुमार राय ने दलबल के साथ गांवों में ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए 8 हिरण को अपने कब्जे में लेकर मशरक वन विभाग कार्यालय लाया। वन विभाग कार्यालय परिसर में रखे गए हिरण को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वन विभाग के फौरेस्टर लव कुमार राय ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि पानापुर थाना क्षेत्र के सारंगपुर,मड़वा बसहिया,धोबवल भगवानपुर,रामपुररूद्र गांव के लोगों ने नदी के रास्ते बह कर आये हिरण को पकड़ कर रखे हुए है। इसकी जानकारी वन विभाग के रेंजर एवं डीएफओ सारण को दिया गया। फौरेस्टर लव कुमार राय ने दल बल के साथ पानापुर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन शौचालय के टंकी में गिरा और दूसरे जगहों पर गांव वालों द्वारा पकड़ें टोटल आठ हिरण को पकड़ कार्यालय लाया गया। जिसमे रास्ते में ही दो हिरण की मौत हो गई। मृत दोनों हिरणों का पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया जाएगा। वही तीन घायलों का पशु चिकित्सक से इलाज कराया जा रहा रहा है। फौरेस्टर लव कुमार राय ने बताया कि पानापुर थाना क्षेत्र से दो गांवों से दो और हिरण मिलने की खबर आयी है जिसमें बुधवार की शाम तक मशरक कार्यालय पर लाया जायेगा। पकड़ें गये सभी हिरण को वन अधिकारी सारण के निर्देश पर सासाराम, बेतिया या राजगीर के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।वही उन्होंने पानापुर गंडक नदी किनारे गांव वालों से निवेदन किया कि यदि गांव में हिरण दिखता है तो अविलंब उन्हें सूचित करें। उन्हें किसी भी प्रकार से नुकसान न करें। श्री राय ने बताया कि गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गंडक के जंगली क्षेत्र से वन्य जीवों का पलायन गांवो की तरफ हो रहा है या हिरण बहते नदी के पानी से ग्रामीण इलाकों में पहुंच रहें हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा