केन्द्रीय विद्यालय मशरक के विद्यार्थियों ने मारी बाजी, शत प्रतिशत हुए पास
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। सीबीएसई बोर्ड द्वारा सोमवार को जारी किए गए नतीजों में केन्द्रीय विद्यालय मशरक के छात्रों ने बाजी मार ली हैं।सारण का शिक्षा में गौरव इतिहास रखने वाला केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने मशरक का नाम रौशन करते हुए शानदार अंक हासिल किए हैं। बता दें कि 5 विद्यार्थियों ने सीबीएसई परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाकर अपने विद्यालय समेत गांव समेत अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है।केन्द्रीय विद्यालय मशरक की छात्रा निकिता सिंह ने 94.6 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान हाशिल किए है वही कुमार सौरभ ने 94% पर दूसरा एवं रौशन कुमार 93.6 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है साहिल आर्यन ने 91.2 प्रतिशत अंक के साथ अपने स्कूल में चौथा स्थान पर काबिज है तो स्वाति कुमारी 90.4 प्रतिशत अंक के साथ पांचवा स्थान हासिल करने में सफल हुए। केन्द्रीय विद्यालय मशरक के 66 विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया था और सभी 66 विद्यार्थीयों ने अच्छे अंक हासिल कर पास हुए। विधालय प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह ने विद्यालय के सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक डीएन राम, सुनील दत शर्मा,यज्ञदत त्रिपाठी,एस के तिवारी,शिक्षिका अरूणा कुमारी समेत सभी शिक्षकों की मेहनत सफल हुई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा