राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई।जिसमें दोनों पक्ष के चार लोग जख्मी हो गए। मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मरीचा का है। दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसमें आधा दर्जन से अधिक नामजद और अज्ञात को आरोपित किया गया है। प्रथम पक्ष की प्राथमिकी रजनीश कुमार ने दर्ज कराई है। जिसमें बगल के ही गौतम सिंह,श्यामसुंदर सिंह, सोनु सिंह, नितिन सिंह सहित चार अज्ञात को नामजद कर बताया है कि मरीचा बाजार स्थित कोचिंग से पढ़ाकर बाहर निकला तभी पूर्व से घात लगाए उक्त नामजदों ने लाठी, डंडे एवं रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया तथा गले से सोने का चेन भी छीन लिया। इधर दूसरे पक्ष की प्राथमिकी श्यामसुंदर सिंह ने दर्ज कराई है। जिसमें रजनीश कुमार, अनिश कुमार, बब्लू कुमार एवं अनिता कुंवर को नामजद कर बताया है कि अपने दरबाजे पर बैठा था तभी उक्त नामजद पहुँच गाली-गलौज करने लगे एवं मना करने पर मुझे एवं मेरे पुत्र शुभम कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया। बचाव में मेरी पत्नी आई तो नामजदों ने उसके साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट शुरू कर दिया। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी