- रात में फोन पर पत्नी से जल्द घर आने का किया था वादा, सुबह शहीद होने की ख़बर मिली
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। थाना क्षेत्र के तकिया पंचायत के, मकसूदपुर गांव निवासी 33 वर्षीय अशगर अली जम्मु कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गये हैं। अशगर अली के शहीद होने की ख़बर मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया है। शहीद अशगर 2011 में बतौर कॉन्स्टेबल केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में भर्ती हुए थे। बुधवार की रात ही अशगर की पत्नी से बात हुई थी। उन्होंने जल्द आने का वादा किया था। शहीद अशगर को एक बेटा और बेटी है। बेटे की उम्र तीन साल है। वहीं, बेटी की उम्र मात्र 18 महीने है। अशगर दो महीने पहले ही अपने गांव मकसूदपुर आए थे। शहीद जवान अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते थें। लेकिन दो महीने पहले स्पेशल ट्रेनिंग पर कश्मीर गए हुए थे। प्रशिक्षण के दौरान गुरुवार की सुबह मुठभेड़ हुई। इसमें अशगर अली को गोली लग गई। उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उनकी सांसें थम गई। अशगर के परिजनों ने बताया कि वह 16 मई को साले की शादी में शरीक होने के लिए गांव आने वाले थे। पत्नी से बात कर जल्द ही आने को बोल रहे थे। बुधवार की रात बातचीत के बाद सुबह शहीद होने की ख़बर मिली। इसके बाद पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है।
सोशल मीडिया पर लोग शहीद सपुत की दे रहे श्रद्धाजंलि, बोले छपरा की जनता आपकी सहादत को कभी नहीं भूल पायेगी।
जम्मु कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में छपरा के लाल अशगर अली उर्फ बब्लु के शहीद होने की खबर जैसे ही मिली पुरे जिले में जंगल की आग की तरह खबर चारों ओर फैल गई वहीं सोशल मीडिया पर अपने देश के लिए जान देते हुए शहीद हुए सपूत को लोग श्रद्धांजलि दे रहें है। वहीं लोगों का कहना है की आपकी शहादत हमेशा याद रखी जाऐंगी।


More Stories
सारण डीएम ने कल्याण विभाग व बाल पर्यवेक्षण गृह का किया निरीक्षण, दिये कई निदेश
होमगार्ड के रिक्त 690 पदों के लिए होगा योग्य अभ्यर्थियों का नामांकन, डीएम ने बैठक कर दिये कई निदेश
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस