राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर 4 नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया है। अरिजित अधिकारी स्टेट कोऑर्डिनेटर बचपन बचाओ आंदोलन व DSCR/BSB द्वारा सूचना मिली की ट्रेन संख्या 15909 अप में माइनर बालकों को ले जाया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पोस्ट कमांडर छपरा मुकेश कुमार सिंह ,उप नि. इश्तियाक अहमद खान, स ऊ नि विजय रंजन मिश्रा , HC राजेश सिंह अन्य स्टाफ के साथ समय 19:40 बजे पीएफ नंबर 3 पर गाड़ी के आगमन पर चेक करने पर कुल चार बालक को यात्रा करते हुए पाया गया। पूछताछ करने पर उक्त बालको ने बताया कि उनकी पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वे लोग मानसी स्टेशन से लालगढ़ मजदूरी करने बीकानेर राजस्थ जा रहे हैं। उक्त बालको के पास यात्रा संबंधी किसी प्रकार का अधिकार पत्र नहीं होने और बालमजदूरी की संभावना को देखते हुए उक्त 4 बालकों को पोस्ट पर लाकर बाद फर्द सुपुर्दगीनामा तैयार कर वास्ते अग्रिम कार्यवाही चाइल्ड लाइन छपरा के काउंसलर श्रीमती कविता कुमारी,और टीम मेंबर विनोद कुमार यादव छपरा जंक्शन को सुपुर्द किया गया
बरामद चार बालक निम्नलिखित है:-
- धर्मवीर कुमार पुत्र उपेंद्र यादव निवासी गोगरी थाना- गोगरी जमालपुर जिला-खगड़िया
- मौसम कुमार पुत्र बुची यादव निवासी गोगरी कुंडी थाना- गोगरी जमालपुर जिला- खगडिया
- कृष्ण कुमार पुत्र नरेश यादव निवासी गोगरी कुंडी थाना गोगरी जमालपुर जिला खगड़ीया
- धीरज कुमार पुत्र सुलेन यादव निवासी गोगरी कुंडी थाना गोगरी जमालपुर जिला-खगडिया


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा