पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक बाजार से लेकर गांव तक दुकान एवम घर से बाइक चोरी होने की लगातार घटना से लोग परेशान है। बाइक लिफ्टर गिरोह के सदस्य घर के अहाते में लगे ताला बंद बाइक को भी आसानी से उड़ा ले जा रहे है । जबकि मशरक बाजार में स्टेशन रोड , बस स्टैंड , मेला बाजार , बैंक के नजदीक से बाइक चोरी होना रोजमर्रे में शामिल हो गया है। शादी समारोह में बाइक के अलावे चार पहिया वाहन भी चोरी हो रही है।जिससे लोग काफी परेशान है।मशरक मदारपुर गांव में सुनील कुमार प्रसाद के घर के नजदीक बारात आई थी।बाइक अपने घर के अहाते में लगा लॉक किए हुए थे सुबह उठे तो बाइक चोरी हो गई थी।इधर मशरक गोला रोड निवासी संजीत कुमार अपने दुकान के पास अपनी बाइक लगाए हुए थे जहा से ताला काटकर बाइक चोरी हो गई। वजीतपुर गौरा के आलोक रंजन बाइक से बच्चे को लेकर मशरक फीडर रोड में डॉक्टर से दिखाने आए।जहा से बाइक चोरी हो गई।मरीज को लेकर पैदल ही थाना पहुंच प्राथमिकी दर्ज कराया। आसपास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोर कैद हुआ लेकिन टीनएजर्स बाइक चोर की पहचान अब तक नहीं हो पाई। बेन छपरा गांव निवासी रंजन कुमार सिंह और उनके पड़ोसी की बाइक उनके गैरेज का ताला काटकर चोरी कर ली गई। इधर धर्मासती गांव में सिवान बभनौली से आई बारात में संदीप कुमार यादव की बोलेरो चोरी हो गई। इसके अलावे भी कई बाइक एक पखवाड़े के अंदर चोरी हुई जिसकी प्राथमिकी स्थानीय थाना में लोगो ने दर्ज कराई है । पुलिस लगातार वाहन जॉच के माध्यम से ऐसे वाहनों पर नजर जमाए हुए है किंतु अभी तक सफलता नहीं मिल पा रही है।बाजार आने वाले लोग बाइक की पहरेदारी करने के लिए अपने साथ एक व्यक्ति को लेकर आ रहे है।हालांकि मशरक बाजार में एक भी बाइक एवम सायकिल स्टैंड नही होने से भी लोगो को काफी परेशानी हो रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा