- शिक्षा पदाधिकारी ने एचएम की बैठक कर दीक्षा इंस्टॉल एप का प्रशिक्षण दी गई
नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के बीआरसी सभागार भवन में शनिवार को एक दिवसीय प्रधानाध्यापकों की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट, रीडिंग कैंपेन के पायलटिंग का शुभारंभ हो गया है। इसके लिए प्रारंभिक विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों को इसके पूर्व दीक्षा एप इंस्टॉल कर अपना प्रोफाइल अपडेट करने का निर्देश दिया गया। दीक्षा इंस्टॉल एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए सौ दिवसीय पठन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के प्रभाव के आकलन के लिए पहली से आठवीं तक के सभी विद्यालयों के एचएम के लिए माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट रीडिंग कैंपेन की पायलोटिंग दीक्षा पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। सभी एचएम एक सफ्ताह के अंदर दीक्षा एप इंस्टॉल करने एवं अपना प्रोफाइल अपडेट करने का निर्देश जारी किया। इस मौके पर प्रभात कुमार सिंह, हरेश्वर सिंह, रानी कुमारी,संतोष शर्मा, राजन सिंह, नरेंद्र शर्मा, शंभूनाथ प्रसाद, अजय सिंह चौहान समेत सैकड़ो शिक्षक मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा