राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई।उक्त महिला जनता बाजार थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी शाबिर हुसैन की पत्नी फरीदा खातून बताई जाती है।घटना स्थल से प्राप्त जानकरी अनुसार एक बाइक पर सवार पति पत्नी छपरा से डॉक्टर के पास से इलाज कराकर अपने घर लौट रहे थे।तभी कृष्णा चौक के समीप पहुचते ही पीछे से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जबकि पती शाबिर हुसैन बुरी तरह जख्मी हो गए।घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से घायल को आनन फ़ानन में इलाज के लिये छपरा सदर अस्तपताल में भर्ती कराया।वहीँ घटना की सूचना मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।बतादे की घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गए।घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर बेच बल्ला रखकर घण्टो सड़क जाम कर दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा