कृषि यांत्रीकरण को बढ़ावा देने को ले छठी बार लगेगा मेला, कार्रवाई के जद में आये 43 कर्मियों की होगी अग्नि परीक्षा
छपरा(सारण)। जिले में आधुनिक तकनिक एवं यंत्रों के माध्यम से खेती को बढ़ावा देने को लेकर छठी बार यांत्रीकरण मेला का आयोजन शहर के बाजार समिति स्थित किसान भवन में दो व तीन र्माच को किया जा रहा है। ताकि विभाग द्वारा निर्धारित किये गये लक्ष्य को पूरा किया जा सके। बता दें कि कृषि विभाग द्वारा निर्धारित किये गये पंचायत स्तरीय लक्ष्य के आलोक में करीब 37 किसान सलाहकार एवं छह समन्वयकों शून्य कार्य उपलब्धि था। जिस पर जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल ने गंभीरता से लेते हुए वेतन बंद करते हुए शोकॉज किया था। साथ इन कर्मियों को एक सप्ताह के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। ऐसे में कार्रवाई के जद में आये करीब 43 कृषि कर्मियों के लिए यह यांत्रीकरण मेला अग्नि परीक्षा होगा। अगर इन कर्मियों का कार्य उपलब्धि ठीक नहीं होने पर दण्डात्मक कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। जानकारी के अनुसार विभाग ने जिला कृषि कार्यालय को करीब 5.99 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल ने 323 पंचायतों में यांत्रीकरण को बढ़ावा देने को लेकर किसान सलाहकारों को लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसे पुरा करने को लेकर अभी तक जिलास्तर पर शहर के बाजार समिति स्थित किसान भवन के प्रांगण में करीब पांच बार यांत्रीकरण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें अभी तक करीब 639 किसानों ने 1.12 करोड़ के खरीदे यंत्रों की खरीदारी किये है।
13 प्रखंडों के 43 कृषि कर्मियों को वेतन बंद कर हुआ है शोकॉज
प्रमंडलीय ज्वाइंट डायरेक्टर बिजेन्द्र चौधरी ने जिले के सभी किसान सलाहकारों के कार्यो की समीक्षा कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जिस पर जिला कृषि पदाधिकारी ने पंचायत स्तरीय कर्मियों के कार्यो की समीक्षा किया था, जिसमें पाया कि जिले के 13 प्रखंडों के करीब 37 किसान सलाहकारों ने लक्ष्य के अनुरूप अभी तक कोई भी कार्य नहीं किया है। साथ हीं करीब छह कृषि समन्वयकों ने भी यांत्रीकरण को बढ़ावा देने में लापरवाही बरते है, जिसे जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने 37 पंचायतों के किसान सलाहकार एवं छह समन्वयकों का वेतन बंद करते हुए शोकॉज किया है।
मेला में यंत्र की खरीदारी करने एससी-एसटी किसान पांच मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
कृषि यांत्रिकरण मेला में किसानों को 80 तरह के कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराया जायेगा। अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय के किसानों द्वारा यंत्रों की खरीदारी करने को लेकर विभाग ने आगामी पांच मार्च तक ऑन लाइन आवेदन करने का समय निर्धारित किया है। इसके लिए किसानों को चाहिये कि वे कृषि विभाग के अधिकारिका बेबसाईट www.krishi.bih.nic.in पर जाकर आसानी से अपना ऑनलाईन आवेदन कर दें। ऑनलाईन आवेदन करने के बाद उन्हें मेला में कृषि यंत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा। ऑनलाईन आवेदन के लिए किसानों को जमीन का कागजात, एलपीसी, वोटर कार्ड, बैंक अकाउंट की जरुरत होगी। आवेदन की प्रक्रिया शुरु है।
एक माह में नहीं की खरीददारी तो परमिट की समाप्त हो जाएगी वैधता
कृषि यंत्रों की खरीददारी के लिए किसानों को विभाग द्वारा परमिट भी दिया गया है। जिसके आधार पर किसान यंत्र की खरीददारी कर सकते है। जिसकी वैधता भी निर्धारित किया गया है। जानकारी के अनुसार परमिट की वैधता एक माह के लिए वैध है। परमिट की वैधता समाप्त होने के बाद किसान यंत्र खरीददारी नहीं कर सकते है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा