हड़ताली शिक्षकों ने अमनौर के भाजपा विधायक के आवास का किया घेराव, वेतनमान समेत सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा
विधायक ने शिक्षकों के मांगो का समर्थन करते हुए सदन में आवाज उठाने का दिया आश्वासन
अमनौर(सारण) समान कार्य समान वेतन एवं राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने 14 वें दिन भी हड़ताल जारी रखा। रविवार को शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वाधान ें नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी परिसर में एकत्रित होकर सैकड़ो के समूह में जगदेव सिरिशिय पहुंचे, जहां अमनौर के भाजपा विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा के आवास का घेराव करते हुए धरना पर बैठ गये। इस दौरान सभी शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन जमकर नारेबाजी की। शिक्षक विधायक आवास पर हीं करीब चार घंटे तक धारना दिये। इसके बाद विधायक ने शिक्षकों के मांगों को धैर्यपूर्वक सुना। वहीं शिक्षकों ने अपनी पांच सूत्री मांगों का ज्ञापान विधायक को सौपा। शिक्षकों ने विधायक से मांगों के समर्थन में सदन में आवाज उठाने की मांग किया। जिस पर उन्होंने ज्ञापन लेने के बाद नियोजित शिक्षकों को आश्वासन दिया कि निशिचित रूप से आपके मांगो को सदन के माध्यम से मुख्यमंत्री को औगत कराएंगे। विधायक ने कहा कि आप हमारे ही शिक्षक है,एनडीए सरकार ने ही आपको सबकुछ दिया है और देगा भी। उन्होंने कहा कि वेतनमान की मांग को मैं समर्थन करता, आपके मांगो को पूरा करने के लिए सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करूंगा। चाहे मैं विधायक रहू या न रहू, यह बात सुन शिक्षक काफी प्रसन्न हुए। धरणा प्रदर्शन का नेतृत्व नीरज शर्मा, अजित पाण्डेय ने किया। इस मौके पर मकेर अध्यक्ष निजाम अहमद, शैलेन्द्र यादव, प्रभात कुमार सिंह, अनिल सिंह, मनोरंजन सिंह, विश्वकर्मा शर्मा, रंजन सिंह, अजय सिंह चौहान, नीलम देवी, बीरेंद्र राम, चमन तिवारी, निर्मल पाण्डेय, राजन सिंह, पंकज लाठवर, मो वर्षी, संजय सिंह, जय किशोर प्रसाद समेत सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा