- गिरफ्तार अभियुक्त शिवम कुमार के निशानदेही पर नगरा राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के चारी गये सामान एवं चोरी के अन्य सामान तथा मोबाइल बरामद।
- नगरा राम जानकी ठाकुरबाड़ी के चोरी गई मुर्ति एवं अन्य चोरी के सामान के साथ रिसिवर विवेक ज्वेलर्स के मालिक गिरफ्तार
- चोरी क्रम में मठ के पुजारी के जाग जाने तथा पहचानने के कारण भेद खुलने के डर से अभियुक्तों के द्वारा की गई हत्या
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले में 5 अप्रैल को नगरा ओ० पी० अन्तर्गत अफौर में स्थित जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के पुजारी मंहत दास की हत्या किया गया था तथा ठाकुरबाड़ी में समय समय पर लाकर रखी गई छोटी – छोटी मुर्तियों की चोरी कर ली गई थी, जिसके संदर्भ में नगरा ओ० पी० कांड संख्या 126/ 22 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस कांड के सफल उद्भेदन एवं अभियुक्तों के जल्दी गिरफ्तारी एवं चोरी की गई सामान की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक एस० आई० टी० का गठन कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध शिवम कुमार, पिता- रमेश दास, सा० भगवानपुर सिमरा, थाना पारू जिला मुजफ्फरपुर वर्तमान बंगरा, थाना- नगरा ओ० पी० को गिरफ्तार कर सघन पूछ- ताछ किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार संदिग्ध शिवम कुमार अपनी संलिप्तता नगरा राम जानकी मठ में हत्या एवं चोरी के मामले में स्वीकार करते हुए इसमें संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों का नाम पता बताया। इनके निशानदेही पर मंदिर में चोरी के अन्य सामान तथा अफौर मठ में हुए मुर्ति चोरी के सामान एवं चोरी के मोबाइल के रिसिवर विवेक कुमार, विवेक ज्वेलर्स, थाना- जैतपुर, जिला- मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शिवम कुमार ने स्वीकार किया की ये छपरा एव मुजफ्फरपुर में अपने साथियों के साथ घुम- घुम कर मौका मिलने पर चोरी करते है तथा चोरी किये सामान को मुजफ्फरपुर विवेक ज्वेलर्स को बेचते हैं। नगरा मठ से चोरी किये मुर्ति एवं सामान को मौका पाकर घटना के 15 दिन बाद विवेक ज्वेलर्स के यहाँ बेचे थे जिसके एवज में इन्हें 45,00 रूपये मिले थे, जो हिस्सा अनुसार आपस में बाट लिये तथा मुझे 2,000 रूपया मिला था जो खर्च हो गया। ये 31.03.2022 को चोरी का एक ओपो मोबाइल भी विवेक ज्वेलर्स के यहाँ 2,000 रूपये में बेचे थे। उक्त मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया तथा उसका सत्यापन किया जा रहा है।
अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार शिवम कुमार से पूछ – ताछ से पता चला कि ये तथा अन्य साथी इस मठ में चोरी करने के लिए मठ पर पूर्व में 04-05 दिन बैठे थे। इस क्रम में मठ के पुजारी द्वारा इनलोगों को पहचान लिया गया। घटना की रात्रि जब ये लोग चोरी कर रहे थे तो मठ के पुजारी मंहत दास की निंद खुल गई तथा इनलोगों को पहचान लिए एवं टोक दिये। इनलोगों को भेद खुल जाने का डर हो गया। अतः इन दोनों ने मिलकर भेद खुल जाने के डर से वृद्ध पुजारी को गला दबाकर हत्या कर दिया। गिरफ्तार रिसिवर विवेक कुमार, नगरा मठ के चोरी के मुर्ति को खरीदने तथा इनसे बराबर चोरी के सामान खरीदने के बात को स्वीकार किये तथा बताया कि नगरा मठ के चोरी के मुर्ति को गलाकर तुरन्त बर्तन बना दिया। स्वीकारोक्ति बयान एवं गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर उक्त बर्तन, चोरी के मोबाइल चोरी के सामान इनके द्वारा बरामद कराया गया। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार हेतु सघन छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पताः
- शिवम कुमार, पिता- रमेश दास, ग्राम भगवानपुर सिमरा, थाना- पारू जिला मुजफ्फरपुर, वर्तमान बंगरा, थाना नगरा, जिला- सारण।
- विवेक कुमार, विवेक ज्वेलर्स, थाना- जैतपुर, जिला- मुजफ्फरपुर।
गिरफ्तार अभियुक्त शिवम कुमार के निशानदेही पर बरामद चोरी के समान :
- घंटी का तवा 02
- छोटा – छोटा प्लेट 05
- हाथ घंटी 01
- अखण्ड ज्योति के दीपक- 01
- दीपक ज्योति 04
- लोटिया 02
विवेक ज्वेलर्स के मालिक के निशानदेही पर अफौर मठ एवं अन्य जगह से बरामद सामान
- पितल के शिवलिंग छोटा – 02
- घंटी 01
- कटोरा 01
- घंटी का तवा 01
- शंकर भगवान के छोटी मुर्ति – 01
- छोटा कमंडल 01
- चोरा का मोबाइल 01


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा