संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गत रविवार को सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मोती छपरा में एनएच 331 पर टेंपो पलटने से एक युवक की मौत हो गई थी। जिस मामले में मृतक के पिता ने सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा टेंपो चालक को नामजद कर लापरवाही पूर्वक तेज गति से टेंपो चलाने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के माघर निवासी व मृतक के पिता सुदामा महतों ने बताया है कि मेरा पुत्र 30 वर्षीय जितेंद्र कुमार महतों अपने ससुराल बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा हता से टेंपो में सवार हो कर अपने घर के लिये निकला था। इस बीच टेंपो चालक बनियापुर निवासी सोनु साह की लापरवाही से मोती छपरा में पलट गई। जिसमें मेरे पुत्र सहित अन्य सवारों में महराजगंज की एक चार वर्षीय बच्ची पुष्पा कुमारी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इस दौरान आसपास के लोगों के सहयोग से मेरे पुत्र को इलाज के लिये बनियापुर ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते मे ही मेरे पुत्र ने दम तोड़ दिया। इधर पुलिस ने मामले में त्वरित कारवाई करते हुए टेंपो को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि