राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मैट्रिक एग्जाम उत्तीर्ण छात्रों को इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर में एडमिशन की बेचैनी है। ऐसे में छात्रों की बेचैनी को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने इंटरमीडिएट के सत्र 2022-2024 फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि निर्धारित कर दिया है। एडमिशन के लिए छात्र बिहार बोर्ड की अधिकृत बेवसाइट डब्लूडब्लूडब्लू. ओएफएसएसबिहार. इन पर 27 मई से 28 जून तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने वाले छात्र एक साथ पांच से लेकर कुल 20 कॉलेज व स्कूलों के विकल्प भेज सकते हैं। सारण जिले में इंटरमीडिएट एडमिशन के लिए कॉलेज व प्लस टू स्कूलों की सूची ओएफएसएस बेबसाईटर पर बोर्ड द्वारा डाल दिया गया है। इस बार भी इंटर में एडमिशन सभी सरकारी, गैर सरकारी प्लस टू स्कूल, डिग्री कॉलेज व अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में लिया जाएगा। आवेदन करने वाले छात्रों को कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। आवेदन के लिए तीन सौ रुपए का शुल्क भी छात्रों को जमा करना होगा। ई- चालान जमा करने के 48-72 घंटे के बाद ही सूचना बोर्ड के पोर्टल पर अपडेट होगा। पोर्टल पर फॉर्म भरने की सूचना मिलने के साथ ही छात्रों के भी तत्काल मोबाइल फोन पर आवेदन फॉर्म भरने संबंधी मैसेज आ जाएगा। फार्म भरने में परेशानी होने पर छात्र 612-2230009 पर कॉल करके पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा