पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। हर घर नल का जल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है। साल 2016 में योजना पर काम शुरू हुआ और सरकारी आंकड़ों की मानें तो साल 2021 में ये योजना पूरी हो चुकी है। अब सवाल हैं कि निचले स्तर के सिस्टम ने इसे पूरा कयाया कि नहीं इसकी हकीकत देखने के लिए मशरक प्रखंड के कवलपुरा पंचायत के विभिन्न वार्डों का हाल लेना पड़ेगा। जब हाल चाल की जांच पड़ताल की गई तों बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का खुलासा सामने आया। कवलपुरा पंचायत के सभी 12 वार्डों में से आधे से ज्यादा में जल नल योजना फेल पड़ी हुई है किसी में नल हैं तो किसी में बोरिंग कर छोड़ दिया गया है। वार्ड 4 एकावना गांव में जल नल योजना के रूपये का उठाव कर सिर्फ बोरिंग और पाइप का कार्य कराकर छोड़ दिया गया है लेकिन न ही मीनार बना हैं न ही पानी चलाने को आज तक मीनार भी न बना हैं। पूर्व वार्ड सदस्य बताते हैं कि उन्हें 9 लाख रूपया ही भुगतान हुआ है उससे से ज्यादा का कार्य करा दिया गया है। अधिकांश वार्डों में बोरिंग तक ही कार्य कराया गया है और शुद्ध जल के लिए ग्रामीण सिस्टम की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं। वही गांव वाले बताते हैं कि पंचायत में जीतें नये मुखिया के द्वारा विकास के प्रति जागरूक नहीं होना सबसे बड़ी चुनौती खड़ी हैं। मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी सिस्टम में बिचौलियों के कमीशनखोरी के कारण अधिकांश वार्डों में जल नल योजना अधर में लटकी पड़ी है। जब पंचायत में वार्डों का सर्वे किया गया तो देखा गया कि कहीं पाइप लगी है तो टोंटी नहीं, कहीं टोंटी लगी तो पाइप नदारद, कहीं पानी की टंकी लगी है तो मोटर खराब, कहीं सब कुछ लगा है तो घटिया समाग्री योजना को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है।लोग सरकार से मदद के लिए अपील कर रहे हैं। गर्मी चरम पर चल रही है ऐसे में हैंडपंप का गंदा पानी ही इनके लिए एक मात्र जीने का साधन बना हुआ है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर इस जल घोटाले का जिम्मेवार कौन है और क्या उसे कभी सजा मिल पाएगी?


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा