संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अंचल क्षेत्र के हरपुर छतवा में दस दिन पूर्व आगलगी की घटना में पार्वती देवी का फुसनुमा मकान जलकर मलवे में तब्दील हो गई थी। इस दौरान घर मे रखे अन्न- वस्त्र एवं आवश्यक सामग्री जलने की वजह से पीड़िता के समक्ष काफी परेशानी उतपन्न हो गई थी। मामले की सूचना पर अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम द्वारा घटना स्थल की भौतिक सत्यापन कराई गई थी। जिसके बाद अंचलाधिकारी ने शुक्रवार को पीड़िता पार्वती देवी को अपने कार्यालय में बुलाकर अग्नि सहाय योजना के अंतर्गत छह हजार का चेक प्रदान किया। इधर सहायता राशि प्राप्त करने के बाद पीड़िता काफी प्रसन्न दिखी और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा