पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सारण के पत्रांक 654 के द्वारा मिले निर्देशानुसार यूडीआईएसई फॉर्म के क्रियान्वन के सन्दर्भ में शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापक को प्रशिक्षण देने को शिविर आयोजित किया गया।मास्टर ट्रेनर मुकुल कुमार सिंह और संजय कुमार द्वारा सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समय मास्टर ट्रेनर मुकुल कुमार सिंह द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों से विशेष रूप से कहा गया कि यूडीआईएसई कार्य से ही विद्यालयों की आवश्यकता को देखते हुए सरकार आगामी योजना बनाती है, जिसके आधार पर ही विद्यालय में प्राप्त होने वाला सुविधाओं का क्रियान्वयन होता है। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी, रहमत अली मंसूरी बीआरपी विनय तिवारी, प्रधानाचार्य बिजेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, अभय रंजन, रफ़ी अंसारी, दीनानाथ साह, प्रभात कुमार, मुस्तकीम अंसारी, संगीता गुप्ता, प्रमोद उपाध्याय, मुन्ना कुमार के साथ-साथ सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा