संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिजनों के यहां सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी पर सारण जिला राजद के नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताते हुए आक्रोश व्यक्त किया है। जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने सीबीआई के छापे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वर्ष 2017 में भी सीबीआई ने रेलवे रिक्यूआरमेंट बोर्ड (आरआरबी) के मामले में राजद प्रमुख के पटना से लेकर गोपालगंज तक के आवासों पर छापेमारी कर घर की खुदाई भी की थी। परंतु कुछ भी हासिल नहीं हुआ था। राजद प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई और भाजपा नेताओं को भलीभांति जानकारी होनी चाहिए की रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी रेल मंत्री नही जीएम देता है, और वो भी अभ्यर्थी को पात्रता परीक्षा पूर्ण करने पर। राजद प्रवक्ता ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा की विगत त्रिस्तरीय स्थानीय निकाय के एमएलसी चुनाव और बोचहां विधानसभा के उपचुनाव में राजद से मिली बुरी तरह से पराजय को भाजपा के प्रदेश से लेकर दिल्ली तक के नेताओं को आसानी से हज़म नही हो पा रहा है।जिसके बौखलाहट में सीबीआई की सहारा लेकर भाजपा इस देश से सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को खत्म करना चाहती है।जिसके मंसूबे कभी पूर्ण नही होंगे। राजद प्रवक्ता ने कहा कि हाल के दिनों में सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जातीय जनगणना और बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर बढ़ी नजदीकियों से भाजपा को अपनी पोल खुलने का डर सता रहा था।जिसके एवज में भाजपा ने सीबीआई के साथ मिल घिनौना खेल खेलने का काम किया है, जिसे बिहार सहित पूरे देश की जनता भलीभांति जान चुकी है। सीबीआई की करवाई पर जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय, जिला सहकारिता नेता राधेकृष्ण प्रसाद, अब्दुल कायुम अंसारी, लक्ष्मण राम, जीप अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर राय, शिक्षाविद विक्की आनंद, पूर्व प्राचार्य शंकर प्रसाद यादव, सुरेंद्र यादव, मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश राय, उर्मिला यादव, चंद्रावती यादव, प्रतिमा कुशवाहा आदि ने आक्रोश जताया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा