प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। प्री पीएचडी कोर्स वर्क अंतर्गत कम्प्यूटर क्लास का औपचारिक उद्घाटन शुक्रवार को जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया। दूरस्थ शिक्षा भवन में प्रथम सत्र में कुल चार विषय दर्शन शास्त्र, संस्कृत, उर्दू और बनस्पति विज्ञान विभाग के कुल 47 शोधार्थी में से 25 शोध छात्र उपस्थित हुए। विदित हो कि अन्य विभाग में कोर्स वर्क की कक्षाएं चल रही थीं। उद्घाटन सत्र में प्रोफेसर उदय अरविंद डीन साइंस, प्रोफेसर लक्ष्मण सिंह डीन कामर्स, प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद, डाॅक्टर राना अध्यक्ष स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग, प्रोफेसर राम नाथ प्रसाद अध्यक्ष स्नातकोत्तर दर्शन शास्त्र विभाग, प्रोफेसर रवींद्र कुमार सिंह अध्यक्ष रसायन शास्त्र विभाग, भी सम्मिलित हुए। दर्शन शास्त्र के 5 मे से 5 शोध छात्र उपस्थित हुए। संस्कृत में 13 में से 5 उपस्थित हुए। उर्दू मे 24में से 12 शोध छात्र उपस्थित हुए। बाटनी मे 5 मे से 2 छात्र उपस्थित हुए।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द