राष्ट्रनायक न्यूज।
डोरीगंज (सारण)। अवतार नगर थाना क्षेत्र के हराजी गांव में मुखिया के साथ मारपीट कर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुखिया भोला कुमार ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमे कहा गया है कि मै अपने पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जयप्रकाश राय के साथ रामगढ़ा नेवता मे गया हुआ था तभी जयप्रकाश राय के मोबाइल पर सूचना मिली की जल्द आइए गांव में मारपीट हो रहा है। जब हमलोग हराजी गाँव पहुंचे तो देखे की मारपीट हो रहा है और पांचु मांझी एवं अर्जुन मांझी जख्मी अवस्था में थे। अभी हमलोग मामले को समझ ही रहे थे कि तभी हराजी गांव निवासी मथुरा राय , चन्दन कुमार , रौशन कुमार , मंटु कुमार , राहुल कुमार , पंकज राय , मिथिलेश राय आदि ने हमला बोल दिया।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द