अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के किशुनपुर स्थित हरपुर शिवालय में इंसानियत जिंदाबाद के बैनर तले मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हृदय रोग से संबंधित रोगियों की निशुल्क जांच की गई व दवाएं दी गई। पटना के प्रख्यात हृदय रोग चिकित्सक डॉक्टर मनमोहन और उनकी टीम ने रोगियों का विधिवत जांच किया और उन्हें महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए दवाएं दी। आधुनिक चिकित्सा साजो सामान से लैस इस मेगा स्वास्थ शिविर में 250 से अधिक रोगियों की जांच की गई। इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए इंसानियत जिंदावाद के संचालनकर्ता समाजसेवी विवेकानंद तिवारी ने बताया कि इंसानियत जिंदाबाद जलालपुर के द्वारा हमेशा ऐसे शिविर का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें असाध्य व लाचार रोगियों का नि:शुल्क इलाज कराया जाता है। इसमें जिले के दूरदराज से रोगी पहुंचते हैं। इस बार रविवार को हरपुर शिवालय मे पटना के प्रख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मनमोहन और उनकी टीम द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में रोगियों की जांच की गई व दवाएं दी गई। मौके पर संत दामोदरदास, राधेश्याम गुप्ता, शैलेंद्र साधु, राजेश सिंह, उदय कुमार सिंह, दिनेश बिहारी पांडेय, सुमन्त, प्रवीण त्रिपाठी, पूर्व सरपंच अभिषेक जी व कई अन्य बटूक भी थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा