तरैया (सारण)। बिजली विभाग के स्थिरता के कारण तरैया के ग्रामीण क्षेत्रों में तीन दिनों से बिजली गुल है। जिससे प्रखंड के 31 गांव लगातार 72 घंटे से अंधेरे में डूबे हुए हैं। गुरुवार 19 मई को आंधी के कारण कुछ तार व पोल क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुआ था। जिसे विभाग कछुए की गति से ठीक कर रहा है। लगातार तीन दिनों बाद भी रविवार की संध्या तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। केवल तरैया शहरी क्षेत्र और उसके आस पास के कुछ गावों में 48 घंटे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हुई है। जबकि अब भी तरैया के 31 गांव 72 घंटे से अंधेरे में डूबे हुए है। उसरी विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बंद है। अंधरबरी, डुमरी, हरदासचक, फरीदानपुर, शीतलपुर, अरदेवा, उसरी, मुकुन्दपुर, जिमदहा, सगुनी, शामपुर, माधोपुर, राजवाड़ा, माधोपुर छोटा, पोखड़ेरा, लौवा,चकिया सहित लगभग 31 गावों में 72 घंटों से विद्युत आपूर्ति ठप है। जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू ने बताया की विभाग के स्थिरता के कारण अब तक विद्युत आपूर्ति ठप है। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि ने शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। इधर इस संबंध में जब जेई पंकज कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की तीन दिनों से कार्य चल रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा