राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा सदर अस्पताल में एक बीमार बच्ची को भर्ती कराया गया। जिसे रेफर कर दिया गया, लेकिन पटना लाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया। जिसके बाद मृत बच्ची के पिता ने रोते हुए कहा- उसकी बेटी बिना उपचार के मर गई। मृत बच्ची एकमा थाना क्षेत्र के माने गांव निवासी मुन्ना कुमार भारती की साढ़े 3 वर्षीय पुत्री सिवनिया कुमारी थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर उसके परिजन उसे लेकर एकमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां रेफर किए जाने के बाद परिजन उसे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे। वहां भी बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया। इस दौरान सरकारी एंबुलेंस नहीं उपलब्ध हो पाने के कारण परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल में गए। जहां चिकित्सकों के द्वारा बताया गया कि उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पटना ही ले जाना पड़ेगा। इसके बाद परिजन उसे लेकर पुन: छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां निजी एंबुलेंस के द्वारा पटना ले जाने के लिए 3000 रुपए की मांग की गई। जबकि उनके पास इतने रुपए नहीं थे। जिसके बाद वे लोग सरकारी एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। कुछ देर बाद जब तक सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध हुई, तब तक बच्ची की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि वह बच्ची गैसपिन में थी। जिसके कारण उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था। इस मामले में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसडी सिंह ने बताया कि बच्ची की स्थिति काफी गंभीर थी। वह गैस्पिन में थी। जिसके कारण उसे रेफर किया गया था। वहीं रेफर किए जाने के बाद वह निजी क्लीनिक लेकर चली गई थी। जबकि इतनी देर में एंबुलेंस उपलब्ध हो चुका था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा