राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा जंक्शन एवं ट्रेनों में यात्री सामानों की चोरी करने वाले शातिर चोर को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छपरा जंक्शन आरपीएफ एवं सीआईबी की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत जंक्शन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान यात्री सामानों की चोरी करने वाले एक शातिर चोर को यात्रियों से चोरी किये गए 01 अदद VIVO मोबाइल व 01 अदद चांदी के पायल के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद मोबाइल को ट्रेन संख्या – 13106 बलिया- सियालदह एक्सप्रेस के रेलयात्री से तथा पायल को किसी अन्य ट्रेन के यात्री से चोरी किया गया था। इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ियों में यात्रियों के चढ़ते उतरते समय भीड़भाड़ का फायदा उठाकर वह कीमती सामानों की चोरी करता था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदाहा गांव निवासी 45 वर्षीय पुत्र कृष्णा राय है। उसके पास से एक विवो का एंड्राइड मोबाइल एवं एक जोड़ी चांदी का पायल बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीब ₹25000 आंकी जा रही है। गिटार कुर्क आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। छापेमारी टीम में आरपीएफ प्रभारी के साथ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार एवं सीआईबी/रेसुबल/छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय, रारेपु/छपरा सअनि मंजू देवी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा