राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने के मामले में बनियापुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला थाना क्षेत्र के हरपुर का है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता पूजा देवी ने पति बब्लू साह एवं सास शकुंतला कुंवर को नामजद कर बताया है कि मेरे पिता ने हिन्दू रीति- रिवाज के अनुसार मेरी शादी की थी। और अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार भी दिये थे। बावजूद इसके मेरे पति बब्लू साह और सास शकुंतला कुंवर द्वारा दहेज में और रुपये की मांग करते हुए मुझे हमेशा प्रताड़ित करते रहते है। इस बीच मांग पूरी नहीं होने पर सास और पति द्वारा मेरा हाथ- पैर बांधकर लात, घुस्सा, मुक्का और डंडा से मारपीट कर मुझे जख्मी कर दिया गया और शादी में माँ बाप द्वारा दिया गया गहना भी दोनों नामजद अपने कब्जे में कर लिये है। आस-पड़ोस के लोग इनलोगों से गाली- गलौज के चलते कोई हस्तक्षेप नहीं करते है।मैं मारपीट की घटना के बाद किसी तरह गांव के सुनसान इलाके में पहुँच अपने माता- पिता को सभी बातें बताई। जिसके बाद रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में पहुंच अपना इलाज कराई। पीड़िता का कहना है कि इसके पहले भी झगड़ा हुआ था। जिसका सुलहनामा स्थानीय सरपंच द्वारा करा दिया गया था। नामजद मेरी बच्ची को छीनकर अपने पास रखे हुए है। पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच- पड़ताल में जुटी है।बता दें कि दहेज की खातिर न जाने कितनी विवाहिताएं आये दिन प्रताड़ना के साथ- साथ दहेज की बलि चढ़ चुकी है। लेकिन दहेज प्रथा समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। जबकि सरकार की ओर से खुला निर्देश है, कि दहेज लेने और देने वाले दोनों व्यक्तियों को शिकायत मिलने पर तत्काल गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाए। बावजूद इसके दहेज प्रथा रुकने का नाम नहीं ले रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा