राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एन एच 531 पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के बंशी छपरा गांव के मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार तीन हथियार बंदअपराधियों ने पिस्तौल के बल बाइक लूट ली। विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्तौल के बट से मारकर संतोष राम को घायल कर दिया। बताया जाता है कि एकमा थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव निवासी संतोष राम व महेश राम सिवान जिले के सिसवन प्रखण्ड के चैनपुर थाना क्षेत्र के नयका गांव स्थित अपने एक रिश्तेदार घर आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपनी बाइक से गजियापुर गांव स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बंशी छपरा गांव के मोड़ पर घेर कर इनकी बाइक लूट लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा